Mon, Dec 29, 2025

Shivpuri News : गरीबों के राशन में 6.66 लाख रुपए का किया गबन, तीन के खिलाफ FIR दर्ज

Written by:Amit Sengar
Published:
Shivpuri News : गरीबों के राशन में 6.66 लाख रुपए का किया गबन, तीन के खिलाफ FIR दर्ज

Shivpuri News : शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना पुलिस ने सरकारी राशन का गबन करने वालों पर केस दर्ज किया है। इसकी शिकायत कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी जयदीप सिंह द्वारा दर्ज कराई गई थी।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार शासकीय उचित मूल्य की दुकान ममरोनी जो कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था झालोनी के द्वारा संचालित थी । कुछ समय पूर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के आदेश के द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था झालोनी से निलंबित कर शासकीय उचित मूल्य की दुकान ममरोनी को प्राथमिक वनोपज संस्था लखारी से अन्य आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से संलग्न किया गया था।

एसडीएम द्वारा दिनांक 3 मई 2023 के द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था झालोनी के प्रबंधक से खाद्यान्न चार्ज एवं अन्य चार्ज संबंधी जानकारी मांगी गई ,तो जानकारी संतोषजनक नहीं पाई गई । दिनांक 21 मई 2023 तक पीओएस मशीन में प्रदर्शित मात्रा में खाद्यान्न का संपूर्ण चार्ज नहीं दिया गया । जिस कारण उचित मूल्य की दुकान ममरोनी के पूर्व प्रबंधक/ विक्रेता एवं सहायक विक्रेता पर पीओएस मशीन में 83. 47 क्विंटल गेहूं, तथा 135.53 क्विंटल चावल तथा 0. 13क्विंटल शक्कर, 0.72 क्विंटल नमक एवं 0.5 क्विंटल मूंग आदि जिसकी कुल कीमत 6,66,161 रुपए राशि शेष है।

पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा अंतिम कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के बाद भी समिति प्रबंधक द्वारा जवाब संतोषजनक नहीं देने पर खनियाधाना कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जयदीप सिंह ने प्रबंधक विक्रेता जगन्नाथ लोधी, निवासी ममरोनी एवं सहायक विक्रेता पुष्पेंद्र लोधी ,ग्राम पोटा ममरोनी तहसील खनियाधाना के विरुद्ध मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 की कंडिका 16 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 /7 एवं आईपीसी की धारा 409 एवं 420 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई।