Mon, Dec 29, 2025

Shivpuri News: डोडा चूरा से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा, तुअर दाल के बोरों के नीचे छिपा था

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
Shivpuri News: डोडा चूरा से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा, तुअर दाल के बोरों के नीचे छिपा था

Shivpuri News : शिवपुरी पुलिस ने मादक पदार्थ डोडा चूरा के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है, पुलिस ने एक ट्रक जब्त किया है जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा छिपाकर ले जाया जा रहा था। पकड़े गए डोडा चूरे की कीमत करीब 48 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

शिवपुरी जिले की कोलारस पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गुना तरफ से एक ट्रक ग्वालियर जा रहा हैं जिसमें अवैध डोडा चूरा भरा हुआ है, मुखबिर ने पुलिस को ट्रक का नंबर PB 11 DC 7234 बताया।

सूचना के बाद पुलिस ने मुखबिर के बताये अनुसार ट्रक को एबी रोड पर निर्माणाधीन तिवारी होटल के सामने फोरलेन  कोलारस रोड पर रोका, पुलिस ने ड्राइवर से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जगशीरसिंह पुत्र बलदेवसिह रवीदास उम्र 36 साल निवासी ककराला थाना मौवी जिला पटियाला पंजाब बताया।

पुलिस ने ट्रक क्रमांक PB 11 DC 7234 की तलाशी ली तो तुअर दाल के कटटों (बोरों) के पीछे छिपाकर रखे मादक पदार्थ डोडा चूरा के कुल 62 कट्टे (बोरे) मिले , तौल करने पर प्रत्येक कट्टे में 19 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ यानि कुल 1209 किलोग्राम डोडा चूरा भरा हुआ मिला जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया , ड्राइवर ने बताया कि ट्रक गुरमुखसिंह निवासी पटियाला का है मैं इसमें इंदौर से तुअर दाल भरकर चंडीगढ़ ले जा रहा था, वाहन स्वामी दवारा बताया गया था कि बदनावर पर कोई व्यक्ति आयेगा जो ट्रक को ले जायेगा फिर कुछ देर बाद वापस ट्रक सुपुर्द कर देगा तुम ट्रक को लेकर चंडीगढ़ आ जाना।

पुलिस को आरोपी की कहानी पर अभी पूरी तरह भरोसा नहीं हो रहा है, पुलिस ने आरोपी की बात सुनने के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया है , पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है कि वो सच बताये कि उक्त मादक पदार्थ वो कहां से लेकर आया था और कहाँ देने जा रहा था।