Shivpuri News : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की खनियाधाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर बाइक चोर और दो चोरी की बाइक खरीदने वालों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 9 चोरी की बाइक बरामद की है। जिनकी कीमत 6 लाख रूपए बताई जा रही है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, 4 नवंबर को खनियाधाना कस्बे के रहने वाले बालिद अली की एक मोटर साइकिल चोरी हो गई थी। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी थी। इसी दौरान शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गूडर रोड नहर के पास एक चोरी की बाइक बेचने के फिराक में एक युवक खड़ा हुआ था। सूचना के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा था। पुलिस टीम ने गूडर रोड नहर के पास से एक बिना नंबर की बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा। यह कस्बे से चोरी हुई बाइक थी। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दीपेश साहू पिता हेमराज साहू निवासी अछरौनी का रहने वाला था। आरोपी पर पूर्व में 7 केस दर्ज हैं। पहले भी आरोपी कई बाइकों को चोरी कर चुका था।
आरोपी ने चोरी करना स्वीकार
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी दीपेश साहू ने 8 अन्य बाइक चोरी करने का जुर्म स्वीकार किया। जिनमें से एक बाइक वह राजेन्द्र जाटव निवासी बामौरखुर्द और दूसरी बाइक गोलू जाटव निवासी बामौरखुर्द को बेच चुका था। पुलिस ने दोनों चोरी की बाइक खरीदने वालों से चोरी की दोनों बाइक बरामद कर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस ने बाइक चोर दीपेश साहू के खेत से 6 चोरी की बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने कुल चोरी की 9 बाइक बरामद करते हुए बाइक चोर दीपेश साहू और चोरी की बाइक खरीदने वाले राजेन्द्र जाटव और गोलू जाटव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी ने खनियांधाना सहित बसई, पिछोर, चंदेरी से बाईकों को चोरी करना बताया है।
शिवपुरी से शिवम पांडेय की रिपोर्ट