Shivpuri News : सिंध नदी में 100 फ़ीट ऊंचे निर्माणाधीन पुल से छलांग लगाते युवा, बेखबर प्रशासन कर रहा हादसे का इंतजार !

शिवपुरी, मोनू प्रधान। शिवपुरी (Shivpuri) जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते यहां नदियां-नाले उफाल पर हैं। जिसके चलते जानमाल का खतरा बना हुआ है परन्तु शिवपुरी का जिला प्रशासन घटनाओं का होने का इंतजार करता हुआ नजर आ रहा है। आपको बता दें कि बारिश के चलते शिवपुरी जिले भर में नदी नाले उफान पर है। परन्तु शिवपुरी के जिला प्रशासन ने अभी तक कहीं भी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं किये हैं। फिर चाहे वो पवा वाटर फॉल हो या कुनो नदी का तट या फिर अन्य दार्शनिक स्थल।

यह भी पढ़ें…भोपाल पुलिस ने पकड़े 4 तस्कर, 11 लाख की शराब जब्त

लापरवाह जिला प्रशासन की बढ़ती जा रही लापरवाही को निमंत्रण देने वाली एक और तस्वीरें शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील के पचावली गांव से निकलकर सामने आईं है। सिंध नदी में निर्माणाधीन पुल से कूदते युवा जिला प्रशासन की पोल खोलते हुए नजर आ रहे है। या फिर यूं कहे कि जब घटना होगी उसके बाद मोर्चा जिला प्रशासन द्वारा संभाला जाएगा। बेखौफ युवा उफान पर बहती नदी में एक के बादक छलांग लगा रहे है। वहीं अगर ऐसे में किसी भी तरह की दुर्घटना इन युवाओं के साथ होती है। तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ये सोचने वाली बात है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur