शिवपुरी पुलिस की कार्रवाई, ठगी करने वाला गिरफ्तार

Published on -

SHIVPURI NEWS : ATM बदलकर लोगों को ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,  ग्राहको को झाँसा देकर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अंतराज्जीय गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिससे एक पिस्टल एक जिंदा राऊन्ड व कई एटीएम कार्ड आरोपी के पास से मिले है।

यह था मामला 

जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को मनीराम नामक युवक अपनी पत्नी मिथलेश के एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के लिए आया था , तभी उसके साथ  आरोपी ने ठगी की घटना को अंजाम दे दिया, पीड़ित ने पुलिस को बताया की वह करैरा मे एस.बी.आई.बैंक के ए.टी.एम से रूपये निकालने के लिए गया तो मेरे पास मे खडे एक अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम कार्ड छलपूर्वक बदल लिया जिसकी रिपोर्ट से थाना करैरा पर मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया तथा करैरा पुलिस द्वारा इसको चैलैंन्ज के रूप मे लिया गया पुलिस ने कल शाम को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति वारदात करने की नियत से खैराघाट तिराहे पर रिवाल्वर लिये खडा हुआ है सूचना पर जब एक व्यक्ति को पकडा गया उसके कब्जे से  एक 32 बोर की पिस्टल तथा एक जिंदा राऊन्ड वरामद हुआ और उससे पूछताछ की गई तो उसने बीते सोमबार को कस्वा करैरा मे छलपूर्वक एटीएम कार्ड बदलने की घटना स्वीकार की एवं उसके कव्जे से मिथलेश का छलपूर्वक बदला गया एटीएम कार्ड तथा अन्य 12 एटीएम कार्ड वरामद हुए, बरामद कार्ड के संवंध मे उसने वताया कि जगह जगह उत्तर प्रदेश राजस्थान म0प्र0 मे घूम फिर कर एटीएम से ग्राहको को झाँसा देकर एटीएम कार्ड बदल लेता था और फर्जी एटीएम कार्ड दे देता था तथा ओरीजनल एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेता था Aआरोपी अभी तक कई जगह बारदात घटित कर चुका है।

शिवपुरी से शिवम पाण्डेय की रिपोर्ट


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News