शिवपुरी पुलिस की कार्रवाई, 84 किलो गांजा के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

शिवपुरी पुलिस द्वारा लगातार नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गांजे के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उनपर विभिन्न धाराओं में मामला भी पंजीबद्ध कर लिया गया है।

Sanjucta Pandit
Published on -

Shivpuri News : मध्य प्रदेश की शिवपुरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जब टीम ने दो पुलिसकर्मी सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 84 किलो गांजा और दो कार बरामद की गई है। साथ ही विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस की गिरफ्त से एक आरोपी फरार है।

जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा अभियानें चलाई जाती हैं, ताकि ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। इसके बावजूद, ऐसी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।

MP

मुखबिर से मिली सूचना

दरअसल, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कार में दो व्यक्ति बसई से पिछोर होते हुए करैरा में गांजा बेचने के लिए आ रहे हैं और इसी के ठीक आगे स्विफ्ट कर चल रही है, जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए हैं। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर नाकाबंदी कर महुअर नदी पुल के पास गणेश घाट करैरा पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान गांजे के साथ सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

फरार आरोपी की तलाश जारी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान उपेंद्र भदौरिया गुना हाल आरक्षक 488 डी कम्पनी 26 बटालियन और सुरेंद्र अहिरवार वसई हाल आरक्षक 691 डी कम्पनी 26 बटालियन गुना में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह अक्सर गांजे की बड़ी खेप को ले जाया करते थे। वहीं, फरार आरोपी का नाम शंकर लोधी बताया जा रहा है, जो कि पुलिस को देखते ही पीछे का गेट खोलकर भागने में सफल रहा। जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

मामला दर्ज

फिलहाल, पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20, 39 के तहत मामला पंजीबद कर लिया गया है। साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि गांजे की खेप कहां से लाई जा रही थी और इस नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है। वहीं, बाजार में जब्त 84 किलो गांजे की कीमत करीब 17 लाख रुपए आंकी गई है, जबकि दोनों कारें लगभग 18 लाख रुपए की बताई जा रही है।

इनका रहा योगदान

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी करैरा निरी. विनोद छावई, उनि बीआर पुरोहित, सउनि संजय भगत, सउनि सुबोद टोप्पो, म.प्रआर प्रभावती लोधी, प्रआर मोहन बघेल, आर. सुरेन्द्र सिहं रावत, आर. राधेश्याम जादौन, आर. हरेन्द्र सिंह, आर. मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर. मलखान गुर्जर, चालक रामअवतार सिंह, आर. सतेन्द्र सिकरवार, आर. सोनू श्रीवास्तव, आर. गजेन्द्र शर्मा, आदि शामिल रहे।

शिवम पाण्डेय, शिवपुरी


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News