बेतवा नदी के बीच फसे एक व्यक्ति को शिवपुरी पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

Amit Sengar
Published on -

शिवपुरी,शिवम पाण्डेय। मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है कभी धूप तो कभी एक दम बारिश होने लगती है जिससे नदी नाले उफान पर आ रहे है ऐसा ही एक मामला शिवपुरी (Shivpuri) जिले के थाना बामौरकलां थाना क्षेत्र के अंतर्गत खिसलोनी गांव का है एक युवक बेतवा नदी में अचानक से आए उफान से टापू पर फस गया। जिसे SDERF की रेस्क्यू टीम के द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

यह भी पढ़े…रतलाम: तालाब में डूबने से हुई 3 बच्चियों की मौत, सुस्त प्रशासन उपलब्ध नहीं करवा पाया स्ट्रेचर

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह खिसलोनी गांव का रहने वाला चरवाहा ऑफिसर यादव (20) पुत्र विजय यादव अपने मवेशियों को लेकर बेतवा नदी किनारे मवेशियों को चराने के लिए निकला हुआ था। इसी दौरान नदी पर बने डेम से छोड़े गए पानी से अचानक उफान आ गया। जिसमें वह फस गया। ऑफिसर को बेतवा नदी के टापू पर फंसा देख कुछ ग्रामीणों ने तत्काल सूचना बामोरकला थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बामोरकला थाना पुलिस सहित SDERF की टीम ने बोट की मदद से टापू पर फसे चरवाहे का रेस्क्यू शुरू किया। कुछ देर में टापू पर फसे चरवाहे को सुरक्षित निकाल लिया गया।

यह भी पढ़े…Jabalpur : राजा शंकरशाह रधुनाथ शाह के बलिदान स्थल पर बन रहे म्यूजियम को लेकर विरोध

गौरतलब है कि खिसलोनी गांव बेतवा नदी के किनारे बसा हुआ है। जहां कई बार बेतवा नदी में अचानक से आए उफान के चलते फस चुके हैं। इस बार की बारिश के मौसम में यह तीसरी बार घटना गठित हुई। जिसमें ग्रामीण जन की जान आफत में आ गई। ग्रामीणों का आरोप है कि बेतवा नदी पर बने डेम से कभी भी पानी छोड़ दिया जाता है जिसकी उन्हें कोई सूचना नहीं दी जाती है जिसके चलते ऐसे हादसे होते रहते हैं। इस कार्यवाही थाना प्रभारी बामोरकला उप निरीक्षक पुनीत बाजपेयी, सउनि प्रताप गुर्जर, प्र आर रघुवीर पाल, आर मोहित शर्मा, एनआरएस भज्जू पटरिया की सराहनीय भूमिका रही।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News