MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

अतिक्रमण हटाने गई टीम को धमकी, एक फोन पर सीएम और मंत्री को यही बुला लूँगा

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
अतिक्रमण हटाने गई टीम को धमकी, एक फोन पर सीएम और मंत्री को यही बुला लूँगा

शिवपुरी, डेस्क रिपोर्ट।  शिवपुरी में अतिक्रमण हटाने गई टीम से दुकानदार उलझ गया और उसने अमले को ही धमका दिया, दुकानदार ने कहा कि हल्के में मत लेना, 05 मिनिट में सीएम और मंत्री यशोधरा राजे को यही बुला दूंगा। टीम फुटपाथों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। नपा सीएमओ शैलेष अवस्थी एवं उनकी टीम को मिष्ठान दुकानदार ने गाली गलौच कर धमकाया।

गूगल SBI हेल्प डेस्क में फोन करना पड़ा भारी, खाते से कटे डेढ़ लाख से ज्यादा

नपा अधिकारियों की शिकायत पर सिटी कोतवाली में दुकानदार मनोज गुप्ता सेसई बाले सहित मुन्ना राजा पर शासकीय कार्य मे बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज। बताया जाता है कि दुकानदार मनोज गुप्ता भाजपा नेता भी है हालाकि अभी पार्टी की ओर से कोई पद पर नही है। एफआइआर दर्ज होने के बाद मिष्ठान दुकानदार मनोज गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनके खिलाफ द्वेषपूर्ण ओर षड्यंत्र के तहत कारवाई की गई है और उन्होंने गुस्से में जरूर अपशब्द कहे लेकिन बाद में माफी मांग ली।