Mon, Dec 29, 2025

प्रेमिका से मिलने जा रहे प्रेमी की संदिग्ध हालातों में मौत, सड़क पर मिला बेसुध, बाद में दम तोड़ा

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
प्रेमिका से मिलने जा रहे प्रेमी की संदिग्ध हालातों में मौत, सड़क पर मिला बेसुध, बाद में दम तोड़ा

Shivpuri -Suspicious Death of lover : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक प्रेमी की संदिग्ध हालातों में मौत ने सवाल खड़े कर दिए है, दरअसल प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने  गया था लेकिन फिर उसकी मौत की खबर घरवालों को मिली। घर से निकला प्रेमी रास्ते में बेसुध मिला। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने प्रेमिका के भाइयों पर शराब में जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रेमिका ने बुलाया था मिलने 

बताया जा रहा है कि शिवपुरी जिले के ग्राम बैराड़ में रहने वाला  20 साल के रितिक का शिवपुरी के हाथीखाना में रहने वाली एक युवती के साथ प्रेम सबंध था, दोनों के बीच फोन पर बातचीत हुई और प्रेमिका ने रितिक को मिलने के लिए बुलाया, रितिक सेन सोमवार को अपनी प्रेमिका से मिलने शिवपुरी पहुंचा।

बेसुध मिला रास्ते में 

रितिक ने अपने दोस्तों को बताया कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा है लेकिन अचानक रितिक के मोबाइल से किसी अनजान व्यक्ति ने उसके परिजनों को फोन कर बताया कि वह बेसुध हालत में  फतेहपुर क्षेत्र में पड़ा हुआ है। उस अनजान व्यक्ति ने रितिक को अस्पताल पहुचा दिया था। लेकिन गंभीर हालत के चलते सोमवार देर रात रितिक ने दम तोड़ दिया। हालांकि रितिक के परिजनों का आरोप है कि दम तोड़ने से पहले रितिक ने उन्हे बताया कि प्रेमिका से मिलने से पहले ही रास्ते में उसके भाई मिल गए और उन्होंने उसे जबरदस्ती शराब पिलाई, शराब में ही कोई जहरीला पदार्थ भाईयों ने उसे पिलाया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ी और वह रास्ते में ही अचेत होकर गिर गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।