शिवपुरी जिले के खोड़ चौकी क्षेत्र के जंगल में धमाके की आवाज के साथ हुआ तेज कंपन, जानें क्या है पूरा मामला

Amit Sengar
Published on -

शिवपुरी,शिवम पाण्डेय। शिवपुरी (Shivpuri) जिले के पिछोर अनुविभाग के अंतर्गत एक चौंकाने वाला मामला खोड़ चौकी क्षेत्र के जंगल में धमाके की आवाज के साथ हुई कंपन का सामने आ रहा है। जो आज क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

यह भी पढ़े…Today Weather Update : 18 राज्यों में 5 सितंबर तक भारी बारिश का रेड-ऑरेंज अलर्ट, मानसून-चक्रवाती सिस्टम का असर, UP-बिहार-उत्तराखंड में IMD की चेतावनी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह लगभग 11:15 बजे एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी जिसके साथ ही एक जबरदस्त कंपन की लहर क्षेत्र के लोगों ने महसूस की धमाके की आवाज इतनी जबरदस्त थी की उस आवाज को खोड़ से लगभग 30 किलोमीटर दूर भी सुना गया जिसके बाद से रन्नोद, कोलारस, पिछोर,भौती, मायापुर जैसे स्थानों से खोड़ में लोगों के पास फोन आना प्रारंभ हो गये। कुछ फोन खोड़ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता के पास भी आए घटना की गंभीरता को देखते हुए। खोड चौकी प्रभारी तुरंत ही आवाज की दिशा की ओर रवाना हुए सबसे पहले ग्राम सुलार पहुंचकर जानकारी ली आवाज की दिशा वीरा की ओर से आना बताया तुरंत ही पुलिस टीम वीरा पहुंची तो जानकारी मिली की आवाज कुंडलपुर मंदिर के पास बाली पहाड़ी के ऊपर से आई है।

यह भी पढ़े…Babar Azam के सिर चढ़ा भारत से मिली हार का डर, सामने आया वीडियो

बता दें कि कुछ फाइटर जेट विमान भी देखे गए हैं जिस पर से खोड़ चौकी प्रभारी पूरी टीम के साथ कुंडलपुर पर बने मंदिर के महंत को साथ में लेकर जंगल की सर्चिंग कर रहे हैं। जिससे जानकारी मिल सके कि यह आवाज किस चीज की है और इसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि तो नहीं हुई है। पुलिस टीम में खोड चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता, प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, आरक्षक दिलीप रावत, आरक्षक संजय धाकड़, आदि लोग मौजूद हैं। जो घटना के स्थान की तलाश कर घटना की जानकारी एकत्रित कर रहे हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News