शिवपुरी, मोनू प्रधान। जिले के कोलारस थाना अंतर्गत भड़ोता सिंध नदी और गुंजारी नदी के बीच बने टापू पर बीते दो दिनों से तीन लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें अब रेस्क्यू किया जा रहा है। दरअसल यहां एक परिवार के सास, ससुर और दामाद टापू पार कर मेले में दुकान लगाने जा रहे थे लेकिन पानी का स्तर अधिक बढ़ने से बहाव ज्यादा हो गया जिसके चलते वे बीते दो दिन से फंसे हुए हैं। वहीं जब आज कुछ ग्रामीणों ने बीच टापू पर एक ऑटो वाहन देखा तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जिसके बाद आनन फाफन में रेस्क्यू दल बुलाया गया।
ये भी देखें- Jabalpur News: जूनियर डॉक्टरों पर हमला, चाकू से किए कई वार, पांचों आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक टापू पर फंसे लोगों से मोबाइल के माध्यम से सम्पर्क किया तो वहां फंसे बादल जाटव ने बताया कि 9 सितंबर को वो लोग मेले में हाट लगाने के लिए निकले थे। इस दौरान गुंजारी नदी पर बने रपटे को जैसे-तैसे पार कर लिया था लेकिन सिंध नदी पर बने रपटे पर पानी अधिक होने की वजह से उसे पार नहीं कर सके और बीच टापू पर बने मंदिर में जाकर सो गए। जब जागे तो देखा कि दोनों ओर की नदियों का जल स्तर और बढ़ गया है जिसके बाद से तीनों वहीँ फंसे हुए हैं। वहीं मामले की सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात है और रेस्क्यू टीम के साथ बचाव कार्य चलाया जा रहा है।