एक केले ने करवाया हवलदार को निलंबित, जाने क्या है मामला

Published on -

शिवपुरी, मोनू प्रधान। आपने अक्सर लोगों को रिश्वत (Bribe) में पैसे, गाड़ी, बंगला मांगते देखा होगा। लेकिन मध्यप्रदेश (MP) में एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक हवलदार (sergeant) ने रिश्वत में केले मांगे। जिसके बाद उसे केले मांगना इतना भारी पड़ा कि एसपी (SP) ने उसे लाइन अटैच कर निलंबित (Suspended) कर दिया।

यह भी पढ़ें… Jabalpur News :इलाज के लिए निजी अस्पताल ने जबरन रोका मरीज को, कलेक्टर ने कार्रवाई के दिए निर्देश

रिश्वत में लिए केले, एसपी ने किया निलंबित
मामला शिवपुरी (Shivpuri) के कोलारस (kolaras) थाना क्षेत्र का है । जहां लुकवासा चौकी में पदस्थ हवलदार भगवान लाल जाटव शासकीय वाहन से हाइवे पर रात्रि गश्त कर रहा था। इस दौरान हाईवे से एक ट्रक गुजरा जिसके बाद हवलदार ने ट्रक को रोका और चालक से बात करते हुए उससे केले मांगे। इस दौरान वह एक अन्य व्यक्ति से भी वाहन की एंट्री के लिए ₹500 के लेन-देन की बात करता हुआ नजर आया। जिसका वीडियो उन्हीं में से किसी एक इंसान ने बना लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हवलदार द्वारा पूरी बातचीत में कई बार गालियों का भी प्रयोग किया गया और अपनी वर्दी की धोंस भी दिखाई गई। जैसे ही यह मामला एसपी तक पहुंचा तो उन्होंने हवलदार को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर निलंबित कर दिया।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News