डकैत समझकर Kuno National Park की Cheetah ट्रैकिंग टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, गाड़ी में तोड़फोड़, तीन वनकर्मी घायल

Kuno National Park : कूनो नेशनल पार्क एक बार फिर चर्चा में है, “चीता” की पुनः बसाहट के बाद देश के लोगों की निगाहों में तेजी से आया कूनो नेशनल पार्क पिछले दो महीने से 6 चीतों की मौत के चलते चर्चा में है, मरने वालों में तीन वयस्क और चीते और तीन भारत में जन्मे शावक शामिल हैं, लेकिन आज इसकी चर्चा अलग कारण से हो रही है, चर्चा का कारण कूनो नेशनल पार्क की टीम पर ग्रामीणों का हमला है।

जानकारी के मुताबिक कूनो नेशनल पार्क की मादा चीता “आशा” बार बार नेशनल पार्क से बाहर निकल जाती है लेकिन इसके गले में लगी ट्रैकिंग डिवाइस (जीपीएस) की मदद से कूनो नेशनल पार्क की टीम इसे वापस नेशनल पार्क की सीमा में ले आती है है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....