सीधी, डेस्क रिपोर्ट | मध्य प्रदेश के सीधी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक जल्लाद पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला। घटना के बाद महिला को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 6 दिन उसका इलाज चला लेकिन आखिरकार आज महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं, पुलिस इस मामले को अपने संज्ञान में लेकर मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है और आरोपी पति से पुछताछ की जा रही है। इधर, महिला के मायके वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें – Transfer 2022: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट
दरअसल, यह मामला सीधी जिले के मड़वास थाना इलाके के दरीमान डोल गांव की है। जब एक पति और पत्नी के बीच अंडा बनाने को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी को केरोसिन डालकर उसे जला दिया। जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई, जिसे फिर 6 नवंबर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन आज महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – OPS Update : पुरानी पेंशन योजना पर आई बड़ी अपडेट, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान, जानें कैसे मिलेगा लाभ
मृतका ने गंभीर अवस्था में रीवा अस्पताल चौकी पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उसका पति बुद्धसेन कोल से अंडा बनाने को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उसने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। जिसमें वो बुरी तरह से जल गई और चीख सुनने के बाद पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें – Bhopal : 16 साल की बालिका के साथ सुपरवाइजर ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर चला पता
घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन उसके पास पहुंच गए लेकिन होनी को कौन टाल सकता है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पति के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, मड़वास पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि, बुद्धसेन की पत्नी ने खुद आग लगाई है। ये बयान उसके पति ने पुछताछ के दौरान बताया है। पति ने बताया कि उसने अधिक शराब पी रखी थी और पत्नी से 100 रुपए लेकर वह अंडा खरीदकर लाया था। उसके बाद अंडा बनाने को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। जिसके बाद महिला ने खुद इस घटना को अंजाम दे दिया।
यह भी पढ़ें – हजारों पेंशनरों के लिए जरूरी खबर, जल्द पूरा करें लें ये काम, खाते में आएगी 6000 तक पेंशन