सीधी, पंकज सिंह। यूथ कांग्रेस, आईटी एवं सोसल मीडिया सेल और सद्भावना प्रकोष्ठ ने चुरहट में व्यापक पैमाने पर खाद की कालाबजारी होने पर चुरहट एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। समूचे जिले में व्यापक पैमाने पर खाद की कालाबजारी हो रही है और सरकार का ध्यान उन क्षेत्रों में है जहां-जहां चुनाव होना है, बाकी जगह सरकार ने किसानों एवं आम जानता को उनके हाल पर छोड़ दिया है, जिसके कारण 266 रुपये की यूरिया 500 रूपये में लेने को मजबूर है।
बिचौलियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकारी गोदाम एवं समितियों से खाद गायब कर दी गई, जिसकी वजह से निजी दुकानदार किसानों को खुलेआम लूट रहे है। सरकारी महकमे को जानकारी होने के बावजूद अधिकारी ना तो खाद की कालाबजारी रोक पा रहे हैं और ना ही निजी दुकानों के खिलाफ कार्रवाई कर पा रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि खाद की कालाबजारी और किसानों के साथ लूट सरकार की सरपरस्ती में हो रही है। यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव कमलेंद्र सिंह डब्बू ने कहा कि सरकार का ध्यान केवल उन क्षेत्रों में है जहां जहां चुनाव होना है बाकी जगह सरकार ने किसानों एवं आम जानता को उसके हाल पर छोड़ दिया है।
आईटी एवं सोसल मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि सरकारी महकमे को जानकारी होने के बावजूद अधिकारी ना तो खाद की कालाबाजारी रोक पा रहे हैं और ना ही निजी दुकानों के खिलाफ कार्रवाई कर पा रहे है। इससे साफ जाहिर होता है कि खाद की कालाबाजारी और किसानों के साथ लूट सरकार की सरपरस्ती में हो रही हैं।
सद्भावना प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष रामपुर नैकिन सलमान मंसूरी ने कहा सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये से बिचौलियों की चांदी हो गयी है और वो मनमाने दाम पर किसानों को खाद बेच रहे हैं। हताश-परेशान किसान महगी यूरिया खरीदने को मजबूर हैं।
उक्त अवसर पर यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव कमलेंद्र सिंह डब्बू,पंकज सिंह चौहान जिला अध्यक्ष आईटी सेल एवं सोशल मीडिया, चेतन गुप्ता, कमेलश्वर सिंह, बसंत गुप्ता, सलमान मंसुरी सद्भावना प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष, विजय सिंह विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष, तीरथ प्रसाद, राजीव सिंह प्रदेश सचिव आईटी एवं सोसल मीडिया सेल, भूपेंद्र सिंह बघेल आईटी सेल एबं सोशल मीडिया कार्यकारी अध्यक्ष, राबेन्द्र सिंह बघेल आईटी सेल एबं सोशल मीडिया उपाध्यक्ष, हीरालाल पटेल, शिवेन्द्र सिंह (भोले) आईटी सेल एबं सोशल मीडिया विधानसभा अध्यक्ष, मोनू पटेल, उदय सिंह, राहुल सिंह चौहान पूर्व आईटी सेल एवं सोशल मीडिया सीधी विधानसभा अध्यक्ष, कृष्ण प्रताप सिंह, अनुपम सिंह, विमलेश यादव, मुकेश सिंह, अभिमन्यु सिंह रामनरेश कुनबंशी, उमेश सिंह, देवांशु सिंह, आदर्श सिंह, मानस सिंह, दीपांकर विश्कर्मा, हरीश सिंह, जशवंत सिंह गोड, बबलू बैगा, भैया लाल पटेल, संजीत पटेल, चोटकीय पटेल, पिंकु साहू, समय लाल साहू, सुशीला पटेल, रामरतन साकेत, इंद्रपति यादव, रामाश्रय साहू, राजेश साहू, रघुवीर साकेत, रामायण पटेल, रघुनाथ साकेत, निखिल त्रिपाठी, इंद्रलाल पटेल, तिलकराज साहू एवं राजाराम पटेल उपस्थित रहे।