सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। सिंगरौली (Singrauli) पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह के द्वारा अवैध शराब विक्रय की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब (Illegal liquor) का कारोबार कर रही महिला के ठिकाने पर चितरंगी पुलिस ने रेडमार कार्यवाही करते हुए महिला सहित सहयोगी आरोपी को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें…अद्भुत Holi : गौशाला में गोबर से किया सेनेटाइज
आपको बता दे को सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी चितरंगी एस.एन.सिंह बघेल के सतत निगरानी में थाना प्रभारी निरीक्षक डी.एन राज के नेतृत्व में चितरंगी पुलिस टीम ने 65 लीटर अवैध महुआ हाथ भठ्ठी शराब के साथ ग्राम चिकनी में अवैध शराब कारोबारी महिला रामकली जायसवाल पति संजय जायसवाल उम्र 40वर्ष निवासी चिकनी एवं सहयोगी जवाहिर केवट पिता जुकूनू उम्र 54 वर्ष के कब्जे से 65 लीटरअवैध महुआ शराब बरामद होनें पर थाना चितरंगी में अपराध क्र 119/21 आईपीसी की धारा 34(2) आबकारी एक्ट अधिनियम के तहत के मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्यवाही में चितरंगी निरीक्षक डी.एन राज,सउनि गुलाब वर्मा, प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश पाण्डेय,आरक्षक निरंजन राम, आरक्षक राजेश मिश्रा,सुरेश परस्ते,महिला आरक्षक मोनिका तिवारी की भुमिका रही।
यह भी पढ़ें…Dabra News: पत्थर से कुचल कर 80 वर्षीय वृद्ध की हत्या, पुलिस जांच में जुटी