Singrauli में 40 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 2 गिरफ्तार, मोटर सायकल भी जब्त

Published on -

सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। सिंगरौली (Singrauli ) पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन पर नशे एवं फरार वारंटियों के खिलाफ अभियान में मोरवा थाना प्रभारी द्वारा 2 लोगो को अवैध महुआ शराब के साथ और 1 फरार वारण्टी सहित 4 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें….Jabalpur के जंगल में अधजली लाश मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जुटी जांच में

थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी द्वारा होली (Holi) त्यौहारों के मद्देनजर रखना बार्डर पर सघन वाहन चेकिंग (Vehicle checking) लगाई है। जिसमें हीरो एच एफ डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक UP 64AF 5821 में ग्राम बैरपान थाना अनपरा (उ.प्र.) निवासी आकाश यादव पिता भीखन यादव के पास से 30 लीटर अवैध हाथभट्टी महुआ शराब जब्त की गई और एक अन्य छोट कुमार निवासी सीटीआई बस्ती को खनहना बार्डर में रोका गया। जिसके पास 10 ली. हाथभट्टी महुआ शराब मिली। दोनों आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

Singrauli में 40 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 2 गिरफ्तार, मोटर सायकल भी जब्त

वही कई अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी वारंटी नरेश साह पिता मोती लाल साह निवासी भूसा मोड़ को प्रात: गिरफ्तारी किया गया। जिसके खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया गया था। दिनेश विन्द्र पिता मोहन बिन्द्र उम 21 वर्ष निवासी खिरवा को खिरवा तिराहे से तब गिरफ्तार किया गया। जब वह (लोहे का बका इथियार) दिखाकर लोगो को डरा धमका रहा था। उपरोक्त कार्यवाही में सउनि साहब लाल सिंह, राजवर्धन सिंह, दिनेश कुमार, प्रआर. संतोष सिंह, संजय सिंह, अर्जुन सिंह, अरूणेन्द्र पटेल, आर. गुड्डू सिंह, रामनरेश प्रजापति शामिल थे।

यह भी पढ़ें…. Air India को मई-जून में मिलेंगे नए खरीददार, किसी भी समय लग सकती है बोलियां


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News