सिंगरौली। राघवेन्द्र सिंह।
प्रदेश के खनिज साधन एव प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने आज कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार के पिछले पांच -सात सालों में सबसे ज्यादा किसानों ने कर्ज के बोझ से आत्म हत्या किया है। किसानों के पास कर्ज से छुटकारा पाने आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं होता था। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किसानों को कर्ज से छुटकारा दिलाने जय किसान ऋण माफी योजना चलायी है।जिसमें किसानों के दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल आज दोपहर जिला मुख्यालय बैढन स्थित रामलीला मैदान में जय किसान ऋण माफी योजना के शुभारंभ अवसर पर किसानों को सम्ब���धित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही हैं।
भाजपा अच्छे दिन के सपने दिखाने वाली पार्टी :- कमलेश्वर
इससे पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर अच्छे दिनों की सपने दिखाने वाली पार्टी बताया। उन्होंने अच्छे दिन लाने, कालेधन लाने,15 -15 लाख खाते में डालने और दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने के सब्जबाग दिखाए।किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस जो कहती हैं करके दिखाती हैं।यह हमारी सरकार ,पार्टी नेताओं की इच्छा शक्ति है।जिसे तत्काल क्रियान्वयन किया गया है। प्रदेश सरकार किसानों के विकास एवं हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
डीएमएफ- जियोस की बैठक सम्पन्न
जिले के प्रभारी मंत्री श्री पटेल अपने प्रभार वाले जिले में प्रथम प्रवास में जिला योजना समिति एवं जिला खनिज प्रतिष्ठान (डीएमएफ) की बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें जिले के विकास हेतु करोड़ों के प्रस्ताव पारित किए गए।इस मौके पर पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ,सिंगरौली जिला पंचायत अध्यक्ष अजय पाठक,सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य, चितरंगी विधायक अमर सिंह, धौहनी विधायक कुँवर सिंह,नगर पालिक निगम की महापौर प्रेमवती खैरवार,देवसर विधायक शुभाष वर्मा,जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ रविन्द्र सिंह, कलेक्टर अनुराग चौधरी, जिला पंचायत सीईओ प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर ऋजु बाफना ,डीएफओ विजय सिंह,एसडीएम नागेश सिंह,नगर निगम आयुक्त शिवेन्द्र सिंह समेत सदस्य एवं विभाग प्रमुख मौजूद रहे।
नवगठित सिंगरौली शहर तहसील उद्घाटित
जिले के प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने जियोस की बैठक पश्चात नवगठित सिंगरौली शहर तहसील का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों, एवं राजनीतिक दलों ,मीडिया की मौजूदगी रही।