जन्म देते ही झाड़ियों में फेंका नवजात, सिंगरौली की घटना

Published on -

सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। सिंगरौली जिले के बंधौरा क्षेत्र के ग्राम खैराही में मां की ममता उस समय शर्मसार हो गई जब झाड़ियों में एक नवजात शिशु पड़ा मिला। सूचना पर बंधौरा चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर एक मां की भूमिका अदा करते हुए नवजात को सीने से लगा लिया। चौकी प्रभारी ने नवजात को साफ किया और नवजात को दूध पिलाकर उसे बेहतर देखभाल के लिए जिला चिकित्सालय बैढ़न में भर्ती कराया है।

खोदा पहाड़ निकली चुहिया! Kamalnath को लेकर भोपाल से दिल्ली तक यूं मचा बवाल

झाड़ियों में मिला नवजात शिशु है, जिसका जन्म करीब 5 से 6 घंटे पहले ही हुआ है। जानकारी अनुसार शुक्रवार शाम ग्राम खैराही में निवासी अयोध्या साकेत को बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने झाड़ियों में देखा तो एक नवजात वहां पड़ा नज़र आया, उसने तत्काल इसकी सूचना चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा को दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची , और नवजात को हॉस्पिटल पहुँचाया, फिलहाल बच्चा इलाज के बाद स्वस्थ बताया जा रहा है।पुलिस नवजात के माता पिता का पता लगाने में जुट गई है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News