कोरोना काल में मरीजों के मसीहा बने प्रवीण सिंह चौहान, गमी के बावजूद भोजन वितरण का कार्य जारी

कोरोना सिंगरौली

सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। कोरोना (corona) के इस भयावह दौर में  सिंगरौली (singrauli) में पिछले 12 दिन से आधा दर्जन अस्पताल सहित सब स्टैंड (bus stand) में प्रवीण सिंह चौहान भोजन-पानी बंटवा रहे है। आपको बता दें कि सिंगरौली जिले में लॉक डाउन, कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) लगने के कारण सभी प्रतिष्ठान, होटल, रेस्टोरेंट (restaurant) बंद है यहां तक कि सरकार द्वारा चलाया जा रहे दीनदयाल योजना में भी ताला लटक रहा है। जिला ट्रॉमा अस्पताल सहित प्राइवेट अस्पतालों में भी दूर दराज से मरीज इलाज के लिए आते है लेकिन लॉक डाउन के कारण उन्हें भोजन पानी नहीं मिल पाता ऐसे में एक समाज सेवी जो कि यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष है, लगातार 12 दिन से आधा दर्जन अस्पताल सहित बस स्टैंड में भोजन-पानी बटवा रहे है। खास बात ये है कि भोजन के पैकेट पर उनके मोबाइल नम्बर के साथ साथ ये भी लिखा हुआ है कि जिस किसी को भोजन की आवश्यकता हो उनसे संपर्क कर सकते है।

यह भी पढ़ें… कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, केंद्र से मांगा प्लान


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News