Singrauli : सवाल का बवाल, रोका सांसद–विधायक का काफिला, FIR दर्ज

सिंगरौली, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव (MP Upcoming assembly Election) होने हैं। इससे पहले एक बार फिर से जनता अपनी मांगों को लेकर उग्र नजर आ रही है। इसका ताजा बाकी सिंगरौली (Singrauli) में देखने को मिला है। दरअसल जिले में हनुमान मंदिर रावण के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीधी सिंगरौली की लोकसभा सांसद रीति पाठक (riti pathak) के अलावा चितरंगी विधानसभा के विधायक अमर सिंह इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस दौरान जनता के सवालों पर बवाल नजर आया दरअसल जनता को एक तरफ जहां अपने सवालों का जवाब नहीं मिला। वही जनता ने सांसद विधायक का जमकर विरोध किया और उनका काफिला तक रोक दिया।

हालात ऐसे हो गए कि किसी भी तरह से सांसद और विधायक को कार्यक्रम स्थल से मजबूर होकर भागना पड़ा। शुक्रवार को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सांसद रीती पाठक और चितरंगी विधानसभा के अमर सिंह हनुमान मंदिर ग्राउंड पहुंचे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद और विधायक शिवराज सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi