सिंगरौली। राघवेंद्र सिंह।
आये दिन रजमिलान परसौना मार्ग में कोई न कोई दुर्घटनायें होती रहती है कभी लोगो के दीवार को तोड़ती हुई बड़ी गाड़िया निकल जाती है तो कभी लोगो को कुचलते हुए तो कभी आपस मे गाड़ियों का भिड़ंत,तो कभी गाडियो का पलट जाना यैसे में सड़क किनारे बसे लोगो की जान हलग में अटकी रहती है कि कही कोई दुर्घटना न हो जाये लेकिन परसौना रजमिलान मार्ग में खुटार बाजार के बीचो बीच रात 8 बजे एक खाली सिलेंडर से लोड ट्रक पल्टी खा गया उस समय गरिमत यही रहा कि बाजार में लोगो की भीड़ कम थी अगर कही यही घटना दिन के समय घटित होता तो बहुत बड़ी दुर्घटना सिंगरौली जिले में घटित होती
आये दिन हो रही दुर्घटनाओं का कारण सकरी,गड्ढे और कीचड़ वाली सड़क भी कहा जा सकता सड़क इतना सकरा है कि अगर एक गाड़ी खड़ी हो जाये तो घंटो जाम लगा जाता है वही कुछ जनप्रतिनिधियों के द्वारा सड़क चौड़ी करण को लेकर जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन भी दिया गया था जिसमे जिला कलेक्टर ने होने वाले DMF फंड से सड़क चौड़ी करण कराये जाने की बात कही थी लेकिन DMF की बैठक खत्म हुए महीनो बीत चुके सड़क चौड़ी करण का कही नाम तक नही आया वही गड्ढों और सड़क पर कोयले के धूल वाले कीचड़ से आये दिन 2 पहिया चालक फिसलकर गिरने की बात सामने आती है
तेज रफ्तार भी बन रही दुर्घटनाओं का कारण
जिले में आये दिन हो रही दुर्घटनाओं का कारण तेज रफ्तार भी माना जाता है एस्सार पॉवर लिमिटेड कंपनी में कोयले का परिवहन करने वाले ट्रेलर हाइवा ट्रक जैसे गाडियो की रफ्तार काफी तेज रहती है जल्दबाजी के चक्कर मे गलत साइड से ओवरटेक करना भी कई बार दुर्घटनाओं का कारण बना है
सड़क किनारे बिक रही अवैध कुचिया शराब भी बन रही दुर्घटनाओं का कारण
बनौली से लेकर रजमिलान तक जगह जगह अवैध कुचिया शराब की बिक्री शराब ठेकेदार द्वारा ढाबा,किराना,और ठेलों पर बेचवाई जा रही है जिसके कारण दोपहर से इन दुकानों पर गाड़ियों के चक्के आकर थम जाते है यैसा एक दिन का हाल नही है बल्कि रोजाना एस्सार कंपनी में कोयले का परिवहन करने वाले गाड़ी के ड्राइवर इन ढाबो और ठेलों के सामने गाड़ी खड़ा कर महफ़िल जमाने लगते है इसके बाद जब ये चलते हैं तो कब किसके घर का चिराग बुझ जाए ये तो ऊपर वाला ही जाने