शौक को पूरा करने के लिए देते थे चोरी की घटना को अंजाम, SIT टीम ने गिरोह को धर दबोचा

बालाघाट, सुनील कोरे। बालाघाट कोतवाली क्षेत्र में बढ़ती चोरियों की घटना आम लोगो के साथ ही पुलिस के लिए चिंता का विषय थी। एक के बाद एक होती चोरी की घटना से पुलिस सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे थे, हालांकि चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार होने वाले चोरो की चुनौती को स्वीकार करने के बाद पुलिस ने सूचना तंत्र की मदद से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से हाल ही में नर्मदा नगर निवासी शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव के सूने घर से हुई चोरी के अलावा फारेस्ट विभाग (Forest Department) से लोहे की आरे की चोरी और सिविल लाईन में इंश्योरेंस एजेंट से हुई लूट का पता चला है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उक्त वारदात को उनके द्वारा अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपियों को 26 मार्च को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा। जिनसे पूछताछ में और भी चोरियों के खुलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें….MP : यहां लगा 2 दिन का टोटल लॉकडाउन, प्रशासन ने जारी किए आदेश

शौक को पूरा करने के लिए देते थे चोरी की घटना को अंजाम, SIT टीम ने गिरोह को धर दबोचा


About Author
Avatar

Harpreet Kaur