भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना संक्रमण के चलते थमे ट्रेन (train) के पहियों ने एक बार फिर से पटरी पर दौड़ लगानी शुरू कर दी है। रेल I(rail) सेवाएं धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रही है और ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। त्यौहारों (festival) के मद्देनजर भी यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेल्वे ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में एक नवंबर से भोपाल-जोधपुर-भोपाल (bhopal) के बीच ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है। जिससे यहां आवागमन और भी आसान हो जाएगा।
त्योहार से पहले रेलवे भोपाल से जोधपुर (jodhpur) जाने वाले यात्रियों के लिए सौगात लेकर आया है। रेलवे भोपाल से जोधपुर के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है। 1 नवंबर को ट्रेन संख्या 04813 जोधपुर-भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस जोधपुर स्टेशन से सुबह 8.50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09.10 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। वहीं दो नवंबर को ट्रेन संख्या 04814 भोपाल-जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से शाम 5.25 बजे चलकर अगले दिन शाम 6.45 बजे जोधपुर स्टेशन पहुंचेगी। कोरोना संकट के चलत इस रुट पर बंद हुई ट्रेन के दोबारा शुरू होने से यात्रियों को त्यौहार के सीजन में सहूलियत होगी। इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 13 डिब्बे रहेंगे।
कई हाल्ट हुए समाप्त, केवल इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
भोपाल- जोधपुर- भोपाल स्टेशन ट्रेन को संचालित करने से पहले इसके हॉल्ट में कुछ परिवर्तन किए गए है। अब यह ट्रेन सभी स्टेशनों पर नही रूकेगी। कई छोटे स्टेशनों पर इसका हाल्ट समाप्त कर दिया गया है, जिसमें सलामतपुर, सांची, कल्हार, बरेठ, पबई, कंजिया, शाडोरागांव, पिपरईगांव, गुनेरूबामोरी, पगारा, महूगड़ा, सालपुरा, अटरू, अंता, केशोराय पाटन, कापरेन, आमली एवं रवांजना डूंगर स्टेशन शामिल है। अब भोपाल- जोधपुर- भोपाल स्टेशन ट्रेन को केवल रुठियाई, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, बीना, मंडीबामोरा, गंजबासौदा, गुलाबगंज एवं विदिशा स्टेशनों पर ही स्टॉपेज दिया जाएगा।