पुलिस पर हमला करने वाले गुंडों का निकाला गया ऐसा जुलूस, देखते रह गए लोग

Published on -

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। बदमाशों में पुलिस (police) का खौफ कम होता जा रहा है, इसकी एक बानगी 18 तारीख को बाणगंगा थाना क्षेत्र के नरवल में देखने को मिली थी। जहाँ सूचना मिलने पर 2 बदमाशों को पुलिस ने गांजा पीते हुए चाकुओं सहित पकड़ा था, लेकिन बीच में बदमाश की महिला मित्र के आ जाने के बाद बदमाशों ने मौका पाकर पुलिसकर्मी पर चाकू से वार कर दिया और मौके से भाग खड़े हुए थे। अब पुलिस गिरफ्त में आये दोनों बदमाशों का बुधवार को सडक़ पर जुलूस निकाला, जिसमे दोनों माफी मांगते नजर आए।

अब जब मामला पुलिस महकमे के जवान पर हमले से जुड़ा तो सक्रिय हुई पुलिस टीम ने सबसे पहले महिला मित्र रानू पति विक्रम तोमर उम्र 32 साल निवासी शिवाजी नगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसके बाद पुलिस ने आरक्षक सुरेंद्र गुर्जर की कमर में चाकू मारने वाले बदमाश विशाल मराठा (नायकवाड) निवासी लक्ष्मीपुरी मल्हारगंज और दूसरे बदमाश राजेश जगताप निवासी लक्ष्मीपुरी मल्हारगंज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्त में आये बदमाश खुद को सहज महसूस कर लेकिन पुलिस ने बुधवार रात को बाणगंगा के नरवल सहित उन क्षेत्रो में उनका जुलूस निकाला, जहां दोनों बदमाशों की तूती बोलती थी। बाणगंगा टीआई राजेन्द्र सोनी ने बताया कि बदमाशों ने आरक्षक पर हमला किया जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


About Author

Neha Pandey

Other Latest News