Gwalior की जनता पर टैक्स का बोझ, कांग्रेस ने किया बजट का विरोध, दी आंदोलन की चेतावनी

ग्वालियर

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  ग्वालियर नगर निगम (Gwalior Municipal Corporation) ने वित्तीय वर्ष 2021 -22 का बजट (Budget) पास कर दिया है। ग्वालियर नगर निगम के प्रशासक एवं संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना (Gwalior Municipal Corporation Administrator and Divisional Commissioner Ashish Saxena) ने बुधवार की देर शाम वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए लाभ का बजट पास किया नए वित्तीय वर्ष का बजट 1280 करोड़ से अधिक का बनाया गया है। लेकिन ख़ास बात ये है कि ग्वालियर नगर निगम (Gwalior Municipal Corporation) ने अपनी आय बढ़ने के लिए शहर की जनता पर करों का बोच लाद दिया है जिसका विरोध शुरू हो गया है।  कांग्रेस (Congress) ने करों (Tax) में की गई बेतहाशा वृद्धि और जनता पर लगाए गए नए कर (Tax) का विरोध किया है और आंदोलन की चेतावनी दी है।

ग्वालियर नगर निगम (Gwalior Municipal Corporation) ने अपने बजट में इस साल 98,13,800 करोड़ रुपये के लाभ का अनुमान लगाया है। बजट में शहरवासियों को ई रिक्शा , सड़कों को डस्ट फ्री, गौशाला में गोबर से बिजली रूपसिंह स्टेडियम के पास नई नाइट चौपाटी के सब्ज बाग़ दिखाए हैं


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....