रीवा, डेस्क रिपोर्ट। रीवा जिले (Rewa) से हाल ही में एक शिक्षक द्वारा छात्र को मारने की खबर सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि रीवा जिले के एक स्कूल परिसर के मैदान में आठवीं कक्षा के छात्र को शिक्षक द्वारा बेरहमी से पीटा गया। जिसका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस वीडियो के वायरल होते ही जिले में बवाल मच गया। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो गुड तहसील के खजुआ कला हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई घटना का है।
स्कूल में 1 शिक्षक द्वारा आठवीं कक्षा के छात्र को बेरहमी से पीटा गया है। शिक्षक का नाम संदीप भारती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह शिक्षक छात्र की पिटाई कर रहा है। शिक्षक ने छात्र का गला दबाकर उसकी थप्पड़ों से बेरहमी से पिटाई की है। ऐसे में इस वीडियो में ये बिलकुल नहीं लग रहा है कि ये शिक्षक है। ऐसा लग रहा है कि वह गुंडा है।
हेड मास्टर ने स्कूल में रखी पैगंबर मोहम्मद पर निबंध प्रतियोगिता, लोगों ने पीट पीटकर कर किया बुरा हाल
आपको बता दे, जब इस शिक्षक द्वारा छात्र की मारपीट की गई तब दूसरे बच्चे और शिक्षक वहां मौजूद थे। लेकिन किसी ने भी उसे बचाने का प्रयास नहीं किया। सभी उस छात्र को पीटते हुए मजे से देख रहे थे। दरअसल, शिक्षक ने इस छात्र को क्यों मारा इसके बारे में अभी तक कुछ साफ़ नहीं हुआ है। ना ही कोई वजह इससे जुड़ी सामने आई है। लेकिन इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऐसे में एक बड़ा सवाल ये है कि शिक्षक ने इतनी बेहरमी से क्यों बच्चे की पिटाई की है। अगर बच्चे की गलती भी है तो उसकी इस तरह से पिटाई करना समझ के परे है। क्योंकि शिक्षा के मंदिर में शर्मशार जैसी घटना ये हुई है। इस घटना से बच्चों पर गलत इफेक्ट पड़ता हैं। अभी इस मामले में पुलिस जाँच कर रही है। इस मामले में परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है।