आरक्षक ने SP को भेजा आत्महत्या का धमकी भरा पत्र, RI और बड़े बाबू पर लगाए आरोप

mp police

मुरैना, नितेंद्र शर्मा। मध्यप्रदेश पुलिस के एक आरक्षक ने एसपी को पत्र लिखकर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है, पत्र में आरक्षक ने पुलिस लाइन के आर आई और बड़े बाबू पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र सार्वजनिक हो जाने के बाद से जिले में हड़कंप मचा हुआ है। आरक्षक ने पत्र को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है जिसके बाद उसके परिजन और दोस्त उसे कोई गलत कदम नहीं उठाने की गुजारिश कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह भले ही प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को ईमानदारी और निष्ठा से काम करने का सन्देश देते हैं लेकिन वे कितने दबाव में काम करते हैं इसकी बानगी देखने को मिली है पुलिस विभाग में। ताजा मामला मुरैना जिले का हैं जहाँ पदस्थ एक आरक्षक के एक पत्र ने हड़कंप मचा रखा है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....