मध्य प्रदेश चुनाव : लोकतंत्र का सबसे खूबसूरत पल,सर्वमान्य, निर्विरोध बने सरपंच

Published on -

मालवा, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में जहां एक तरफ आगामी पंचायत चुनाव के लिए घमासान मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ एक गांव ने सर्वसम्मति से फैसला लेते हुए मिसाल कायम की है। आगर मालवा जिले की एक पंचायत ने स्वंय फैसला लेते हुए खुद ही निर्विरोध सरपंच सहित पंचों को चुन लिया। जिसके बाद से पूरे प्रदेश में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

मामला आगर मालवा के बापचा पंचायत का है, जहां मतदाताओं ने आपसी सहमति से ही घनश्याम सूर्यवंशी को अपना मुखिया चुन लिया। दरअसल, बापचा पंचायत में लगभग हर वर्ग के मतदाता है। करीब 1455 मतदाताओं वाली इस ग्राम पंचायत के अंतर्गत कराड़िया और बापचा आते हैं। इस पंचायत में कुल 17 वार्ड पंच के तथा सरपंच का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। पंचायत में यादव, अहीर, अनुसूचित जाति सहित सभी वर्गों के मतदाता हैं, जिसमें 748 पुरुष तथा 707 महिला मतदाता है।

ये भी पढ़े … पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया खत्म, पंच पद के लिए नहीं दिखी रूचि

पटाखे फोड़कर मनाया जश्न

ग्रामीणों ने यह निर्णय बापचा ग्राम में स्थित मन्दिर के सामने लिया था, जिसके बाद उसी मंदिर के सामने निर्विरोध चुनाव के बाद ग्रामीणों ने इक्कठा होकर खुशियां मनाई और इस दौरान ग्रामीणों ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी। नवनिर्वाचित सरपंच प्रतिनिधि का साफा बांधकर स्वागत भी किया गया।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News