Indore News : इंदौर में लगातार चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन चोरी की वारदात को चोर अंजाम दे रहे हैं। अभी हाल ही में एक अनोखा चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शादी के पैसे नहीं होने पर चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दरअसल, अब तक पकड़े गए चोरों ने चोरी की वारदात अंजाम देने के पीछे कहानी ये बताई की नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं या किसी ने यह कहा कि अपनी माशूका के वर्ष पूरे करने के लिए चोर बना हूं।
Indore News : ये है मामला
शहर में एक ऐसा मामला सामने आया जहां पकड़े गए चोरों ने कहा कि शादी के लिए रुपया जमा करना है इसलिए चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है।
तीनों ही आरोपी लंबे समय से इलाके में रहकर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। इतना ही नहीं चोरी की गई गाड़ियों को वह कम कीमत में बेच कर पैसे जमा करते थे। ये पैसे शादी के लिए जमा करते थे। अभी इस मामले के आरोपियों से पूछताछ की जा रही है वहीं पुलिस द्वारा एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि परदेशीपुरा इलाके से लंबे समय से कई गाड़ियां चोरी हो रही थी। जहां पर पुलिस द्वारा रेकी करने के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी बबलू पिता रमेश मराठा, आकाश पिता अशोक जाट, और राम पिता किशोर चौहान के पास से 9 बाइक जप्त हुई, जिसकी कीमत 3 लाख बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने शादी के लिए रुपए एकत्र कर रहे थे और मध्यमवर्गीय परिवार होने के कारण उनके पास कुछ पैसों का बंदोबस्त नहीं था। सभी अपनी शादी को धूमधाम से करना चाहते थे। इस कारण से उन्होंने गाड़ी चोरी करने का रास्ता अपनाया और पुलिस की गिरफ्त में आ गए। वहीं आरोपियों से अन्य बाइकों की भी जानकारी पुलिस को मिलने की उम्मीद है।