दमोह, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) जिले की पथरिया विधानसभा (Patharia Assembly) से विधायक रामबाई (MLA Rambai) अक्सर चर्चाओं में बनी रहती है। जिसमें कई बार वह अधिकारियों को डांटने के कारण, तो कई बार राजनीति में किसी अन्य बात को लेकर सुर्खियों में देखी जाती है। लेकिन इस बार विधायक रामबाई (MLA Rambai) ने दसवीं की परीक्षा (Tenth exam) दी थी, जिसका रिजल्ट 30 जनवरी को आया है। जिसमें विधायक रामबाई (MLA Rambai) विज्ञान सब्जेक्ट (Science subject) में 1 नंबर से फेल (Fail) हो गई है। इसी बात को लेकर विधायक रामबाई (MLA Rambai) को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। जिसका जवाब देते हुए एक IPS अधिकारी (IPS officer) विधायक के समर्थन में आए है, जिन्होंने सबकी बोलती बंद कर दी है।
विधायक रामबाई को सोशल मीडिया पर किया जा रहा ट्रोल
बता दें कि पथरिया विधायक (Patharia MLA) रामबाई (MLA Rambai) ने मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड (Madhya Pradesh State Open Board) से दसवीं की परीक्षा (10th exam) दी थी। जिसका रिजल्ट आने के बाद विधायक रामबाई (MLA Rambai) चर्चाओं में है। क्योंकि रिजल्ट (result) के अनुसार विधायक विज्ञान सब्जेक्ट (Science subject) में एक नंबर से फेल हो गई है। लेकिन मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड की दसवीं परीक्षा (10th Examination of Madhya Pradesh State Open Board) में कुछ अंको से फेल होने पर पांच नंबर ग्रेस मार्क का प्रावधान (Provision of grace mark) है। इसके अनुसार अब विधायक रामबाई (MLA Rambai) को भी पांच नंबर ग्रेस मार्क (Number five grace mark) मिलेगा। जिससे वह फेल होने के बावजूद पास हो जाएंगी।
ये भी पढ़े- सीएम के निर्देश- किसान का भुगतान न हो तो दोषी की संपत्ति नीलाम कर भुगतान कराएं
विधायक के समर्थन में आए IPS अधिकारी
पथरिया विधायक रामबाई (Pathariya MLA Rambai) के 10वीं परीक्षा का रिजल्ट (10th exam result) आने के बाद उन्हें लगातार सोशल मीडिया में ट्रोलिंग (Trolling in social media) का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान विधायक रामबाई (MLA Rambai) के समर्थन में कई लोग सामने आए हैं। जिनमें से एक नाम सीनियर IPS दीपांशु काबरा (Senior IPS Dipanshu Kabra) का है। जिन्होंने विधायक के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘आप तब तक नहीं हारते जब तक आप लड़ना नहीं छोड़ते। विधायक रामबाई उन सभी के लिए एक मिसाल हैं जो जिंदगी में हार मान लेते हैं। बहुत से लोग उनका मजाक उड़ाएंगे, ट्रोल करेंगे लेकिन सोचिए अगर आप उनकी जगह होते, तो अब तक लड़ने की हिम्मत जुटा पाते? ईश्वर उन्हें सफल बनाएं।
आप तब तक नहीं हारते जब तक आप लड़ना नहीं छोड़ते
विधायक रामबाई जी उन सभी के लिए एक मिसाल हैं जो ज़िन्दगी में हार मान लेते हैं.
बहुत से लोग उनका मज़ाक उड़ाएंगे, ट्रोल करेंगे लेकिन सोचिये अगर आप उनकी जगह होते, तो अब तक लड़ने की हिम्मत जुटा पाते?
ईश्वर उन्हें सफल बनाएं pic.twitter.com/E05suuWaQv— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 31, 2021
विधायक ने कहा- ‘वह मेहनत करके परीक्षा पास करेगी
मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड के 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद विधायक रामबाई (MLA Rambai) ने कहा कि वह मेहनत करके परीक्षा पास करेगी, उसे ग्रेस मार्क से पास होना स्वीकार नहीं है। इसके लिए उनकी बेटी उन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम की तैयारी करा रही है।