हरी-भरी पहाड़ियों के बीच बसा हैं मध्यप्रदेश का ये हिल स्टेशन , मिनी कश्मीर के नाम से मशहूर

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश का पचमढ़ी एक ऐसा हिल स्टेशन है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता से हर किसी को मोहित कर लेता है। इसे अक्सर 'मिनी कश्मीर' भी कहा जाता है।

travel

 Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी हिल स्टेशन इन दिनों मानो किसी स्वर्ग की झलक दिखा रहा है। बारिश के मौसम में पचमढ़ी का वातावरण अलग ही देखने को मिलता है। ऊंची पहाड़ियां इस वक्त हरी भरी हो जाती है और एक आकर्षक सौंदर्य देखने को मिलता है।

पचमढ़ी का नाम पांच गुफा से लिया गया है माना जाता है कि यहां पांडवों ने महाभारत के दौरान समय व्यतीत किया था। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से जुड़े इस हिल्स स्टेशन पर घूमने के लिए एक नहीं बल्कि अनेक आकर्षक स्थल है। जैसे, गुफाएं, झरने, मंदिर और कई ऐतिहासिक स्थान। इतना ही नहीं पचमढ़ी को मिनी कश्मीर के रूप में भी जाना जाता है। यह एक ऐसा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जो सभी को पसंद आता है ना सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि अनेक राज्य के लोग यहां घूमने के लिए आते हैं। अगर आप भी इस बार बारिश के इस सुहावने मौसम में ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां हरियाली हो खुले आसमान हो तो पचमढ़ी आपके लिए परफेक्ट जगह हो सकती है।

पचमढ़ी में घूमने लायक जगहें

पचमढ़ी बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व के लिए खास जाना जाता है। यहां पहाड़ों की चोटी पर स्थित पांडव गुफाएं पर्यटकों को खूब लुभाती है। साथ ही साथ इतिहास के बारे में जानने का मौका देती है। इसके अलावा धूपगढ़ का सूर्यास्त, हांडी खोह घाटी, बी फॉल्स, जटाशंकर गुफाएं, बड़ा महादेव, गुप्त महादेव आदि जगह पर्यटकों को खूब लुभाते हैं।

कैसे पहुंचे पचमढ़ी

पचमढ़ी पहुंचने के लिए कई विकल्प है। पचमढ़ी के पास सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन पिपरिया है जो मुंबई, दिल्ली और भोपाल से सीधे जुड़ा हुआ है। वहीं, भोपाल और जबलपुर में एयरपोर्ट है और यहां से पचमढ़ी के लिए हवाई यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा भोपाल, जबलपुर इंदौर और नागपुर से सड़क मार्ग के द्वारा पचमढ़ी आसानी से पहुंचा जा सकता है। इन सभी शहरों में नियमित बस सेवाएं उपलब्ध हैं।

कितना लगेगा खर्च

अब आप सोच रहे होंगे कि पचमढ़ी पहुंचने का खर्च कितना रहेगा, तो हम आपको बता दें, पचमढ़ी पहुंचने का खर्च यात्रा के साधन पर निर्भर करता है। अगर आप दिल्ली से जा रहे हैं तो पिपरिया स्टेशन तक पहुंचने का स्लीपर कोच में 465 रुपए लगेंगे। वहीं थर्ड एसी में 1225 रुपए लगेंगे और सेकंड एसी में 1735 रुपए खर्च लगेगा। इसके अलावा अगर आप बस से जाने का सोच रहे हैं तो आपको पहले दिल्ली से भोपाल जाना होगा जिसका किराया एसी स्लीपर में 1333 रुपए है, इसके बाद भोपाल से पचमढ़ी के लिए बस का किराया 315 रुपए और देना होगा।

 


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं। मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News