देश और समाज की चिंता करने वाले सदैव किए जाते हैं याद- गोविंद सिंह

भिण्ड/ गणेश भारद्वाज। देश और समाज की चिंता करने वाले सदैव याद किए जाते हैं। स्वर्गीय राजकुमार शर्माजी गाय गरीब और असहायओ की चिंता करते थे और जीवन में उन्होंने इन सब के कल्याण के लिए कई कार्य किए। यह बात आज लहार क्षेत्र के सीकरी जागीर गांव में स्वर्गीय राजकुमार शर्मा की याद में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम एवं श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने व्यक्त किए। इस अवसर पर हरियाणा कुरुक्षेत्र से पधारे मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डॉ प्रकाश मिश्र, राजकुमार शर्मा के बड़े भाई अशोक शर्मा, बिहारी बाल मंदिर के संचालक राजेश शर्मा, भिंड नगर पालिका के उपाध्यक्ष राम नरेश शर्मा व शिक्षक अशोक शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ गोविंद सिंह ने आगे कहा कि स्वर्गीय राजकुमार शर्मा से मेरे बहुत मधुर और पारिवारिक संबंध थे। उनका हम सबके बीच से चले जाना न केवल सीकरी जागीर व क्षेत्र के लोगों के लिए बल्कि मेरे लिए भी एक अपूरणीय क्षति है। हरियाणा कुरुक्षेत्र से आए डॉक्टर प्रकाश मिश्र ने कहा कि जो व्यक्ति सामाजिक कार्य का बीड़ा उठाता है, उसे लोग सदैव याद करते हैं। स्वर्गीय शर्मा के अधूरे कार्यो को पूरा करना अब उनके परिजनों की जिम्मेदारी है। अवसर पर गांव के पास ही सभी अतिथियों के द्वारा करीब आधा सैकड़ा विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। साथ ही स्वर्गीय राजकुमार शर्मा के बड़े भाई अशोक शर्मा ने कहा कि मेरे छोटे भाई स्व. राजकुमार गायों को अधिक प्रेम करते थे इसलिए गांव में उनकी याद में अति शीघ्र एक गौशाला का निर्माण भी करवाया जाएगा। इस अवसर पर नरेंद्र नगाइच, ओम नारायण मिश्रा, सीपी शर्मा, अंबिका प्रसाद, रजनीश मिश्रा, पवन भदौरिया व आलोक शर्मा सहित कई गणमान्य जन एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News