ड्यूटी के दौरान गाड़ी पर बैठ मोबाइल चला रहा था आरक्षक, SP ने किया लाइन अटैच

टीकमगढ़।आमिर खान। बीते कई दिनों से ट्राफिक पुलिस में पदस्थ आरक्षक भुवनेश्वर अग्निहोत्री विवादों में चल रहे थे। देर शाम इनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इन्हें टीकमगढ़ पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया ने लाइन हाजिर कर दिया है। यह तस्वीर रविवार शाम अस्पताल तिराहे की है। इस तस्वीर में आरक्षक भुवनेश्वर अग्निहोत्री अपने दो पहिया वाहन पर बैठकर मोबाइल चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जबकि इनकी तैनाती ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई थी, किंतु अपनी इस जिम्मेदारी से बचकर मोबाइल चला कर समय पास करना इन्हें महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर पिक्चर वायरल होने के बाद उन्हें लाइन का रास्ता दिखाया गया है।

आरक्षक भुवनेश्वर अग्निहोत्री पहले भी विवादों में रह चुके हैं। मीडिया और नेताओं से भी इनकी कई बार झड़प हो चुकी है। इसके बाद से ही इनके आचरण पर सवाल खड़े हो रहे थे। तमाम गलतियां करने के बाद भी वह सुधरने का नाम नहीं ले रहे थे। यही कारण इनके लिए महंगा पड़ा और टीकमगढ़ के पुलिस कप्तान अनुराग ने इन्हें लाइन हाजिर करने के निर्देश मौखिक रूप से जारी कर दिए। विवादों में रहने वाले श्री अग्निहोत्री अब अपनी सेवा ट्रैफिक की जगह लाइन में देंगे। यह मामला सागर संभाग के आईजी अनिल शर्मा के संज्ञान में भी लाया गया था।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News