’’आयोग आपके द्वार’’, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने टीकमगढ में की जनसुनवाई

Tikamgarh- “Commission at your door” : मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने ’’आयोग आपके द्वार कार्यक्रम’’ के तहत मंगलवार  को जिला पंचायत कार्यालय, टीकमगढ के सभाकक्ष में मानवाधिकार हनन के मामलों की जनसुनवाई की। आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी एवं सदस्य राजीव कुमार टंडन ने पक्षकारों/आवेदकों व जिलाधिकारियों से रूबरू होकर कुल 82 मामलों की सुनवाई की।जनसुनवाई में मप्र मानव अधिकार आयोग में एसपी व टीकमगढ जिले के मामलों के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी एसएल चौरसिया, कलेक्टर टीकमगढ सुभाष कुमार द्विवेदी, एसपी रोहित काशवानी, सीईओ जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर पीएस चौहान, एएसपी सीताराम ससत्या, सीएमएचओ, डीईओ, अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित मानव अधिकार हनन मामलों से संबंधित विभागों के जिलाधिकारी एवं पक्षकार/आवेदक भी मौजूद थे।

आयोग ने की सुनवाई 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj