मध्य प्रदेश के शासकीय सेवक लगातार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हो रहे हैं बावजूद इसके उन्हें कोई भय नहीं है वो बेख़ौफ़ घूस ले रहे हैं, लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने इसी क्रम में एक शासकीय सेवक को रंगे हाथ पकड़ा है , वो एक कर्मचारी से रिश्वत ले रहा था।
लोकायुक्त पुलिस सागर एसपी योगेश्वर शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक टीकमगढ़ जिले की तहसील लिधौरा के पहाड़ी बुजुर्ग निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग रमेश चंद्र नायक ने एक शिकायती आवेदन उनके कार्यालय में दिया था जिसमें जिला चिकित्सालय में पदस्थ नेत्र सहायक पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाये थे।
पेंशन,ग्रेजुटी की फ़ाइल तैयार करने मांगी रिश्वत
शिकायत में आवेदक ने बताया कि वो स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद से रिटायर हुआ है, सेवा निवृत्ति के बाद मिलने वाले पेंशन,ग्रेजुटी आदि लाभ दिलाने हेतु फ़ाइल तैयार कर काम करवाने करने के बदले जिला चिकित्सालय टीकमगढ के नेत्र विभाग में पदस्थ नेत्र चिकित्सा सहायक उमेश जैन ने 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की है।
28 हजार रुपए में सौदा तय हुआ
आवेदन मिलने के बाद एसपी योगेश्वर शर्मा ने शिकायत के सत्यापन के लिए इंस्पेक्टर रणजीत सिंह को निर्देश दिए, जाँच के दौरान नेत्र सहायक उमेश जैन पेंशन, ग्रेच्युटी की फ़ाइल तैयार करने 28,000 रुपये रिश्वत लेने के लिए तैयार हो गया, सबूत मिलने के बाद ट्रैप प्लान की गई।
रिश्वत हाथ में आते ही नेत्र सहायक गिरफ्तार
निर्धारित समय पर लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम नेत्र सहायक के बताये स्थान जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ आवेदक बुजुर्ग को लेकर पहुंचे, अस्पताल में जैसे ही आवेदक रमेश चंद्र नायक ने नेत्र सहायक उमेश जैन को रिश्वत की पहली क़िस्त 20000 रुपये दी लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।






