MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

सहायक शिक्षक ने ली 1 लाख रुपये की रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया, भृत्य भी आरोपी

Written by:Atul Saxena
टीकमगढ़ जिले के सीएम राइज स्कूल पलेरा में पदस्थ सहायक शिक्षक ने माध्यमिक विद्यालय बेला में पदस्थ सहायक शिक्षक से उसके वेतन भुगतना करने के बदले 5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की, जिसपर लोकायुक्त पुलिस सागर ने उसे 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
सहायक शिक्षक ने ली 1 लाख रुपये की रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया, भृत्य भी आरोपी

मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसी हुई है, लगातार प्रदेश में घूसखोर लोकायुक्त पुलिस के शिकंजे में फंस रहे है इसी क्रम में इस बार रिश्वखोर सहायक शिक्षक पकड़ में आया है जो साथी सहायक शिक्षक से एक लाख रुपये की रिश्वत ले रहा था, लोकायुक्त पुलिस ने स्कूल ने भृत्य को भी इस मामले में आरोपी बनाया है ।

लोकायुक्त पुलिस सागर एसपी योगेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि टीकमगढ़ जिली पलेरा तहसील के ग्राम आलमपुर निवासी सहायक शिक्षक अनिल कुमार खरे ने एक शिकायती आवेदन उनके कार्यालय में दिया था, उन्होंने बताया कि वे पलेरा तहसील के माध्यमिक विद्यालय बेला में पदस्थ हैं।

करीब 15 लाख के भुगतान के बदले मांगी 5 लाख की रिश्वत 

उन्होंने आवेदन में लिखा कि जनवरी 2023 में उन्हें निलंबित कर दिया गया था क्योंकि ट्रांसफर होने के बाद उन्होंने नई पदस्थापना पर ज्वाइन नहीं किया था लेकिन जुलाई में उनकी बहाली हो गई थी, उसके बाद उन्होंने निलंबन अवधि सहित शेष वेतन  करीब 15 लाख रुपये निकालने के लिए आवेदन किया।

पहले मांगे 5 लाख फिर 1 लाख लेने पर हुए राजी 

बकाया वेतन भुगतान का आवेदन मिलने के बाद सीएम राइज स्कूल पलेरा (सांदीपनी विद्यालय) में पदस्थ सहायक शिक्षक कैलाश कुमार खरे ने उनसे 5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की और नहीं देने अपर भुगतान नहीं करने की चेतावनी दी, शिकायत की जब जाँच की गई तो कैलाश कुमार खरे 2 लाख फिर 1 लाख रुपये लेने पर सहमत हो गए।

सहायक शिक्षक ने ली 1 लाख रुपये की रिश्वत 

रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर ट्रैप प्लान की गई और आज 9 सितम्बर को लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम सीएम राइज स्कूल पलेरा पहुंची जहाँ शिकायतकर्ता अनिल कुमार खरे ने सहायक शिक्षक कैलाश कुमार खरे को 1 लाख रुपये रिश्वत की राशि दे दी।

लोकायुक्त पुलिस ने भृत्य को भी बनाया आरोपी 

रिश्वत के 1 लाख रुपये जैसे ही कैलाश कुमार खरे के हाथ में पहुंचे पहले से तैयार लोकायुक्त पुलिस की टीम स्कूल के अन्दर घुस गई और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया, टीम ने इस मामले में कैलाश का साथ देने वाले भृत्य शंकरलाल कटारे को भी पकड़ लिया और पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज आकर जाँच में ले लिया।

कैलाश कुमार खरे
शंकरलाल कटारे