Mon, Dec 29, 2025

शराब में धुत पति ने की पत्नी की सरेआम पीटाई, मामला दर्ज

Written by:Gaurav Sharma
Published:
Last Updated:
शराब में धुत पति ने की पत्नी की सरेआम पीटाई, मामला दर्ज

टीकमगढ़,आमिर खान। पति-पत्नी जैसे पवित्र रिश्ते पर कालयुग का काफी प्रभाव पड़ा है, यही कारण है कि आए दिन पति पत्नी के बिच विवाद की घटना अक्सर सुनने में आ जाती है। प्रदेश में घटित हो रही वारदातों की वजह पति-पत्नी के घरेलू विवाद भी होते है। एक ऐसा ही मामला प्रदेश के टिकमगढ़ जिले से आया है जहां एक पति अपनी पत्नी को सरेआम पीटता नजर आया, जिसक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वहीं अपने साथ हुए अत्याचार को लेकर पीड़िता पत्नी ने इसके खिलाफ शिकायत जिला कोतवाली में दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

दरअसल, मामला टीकमगढ़ जिले के ग्राम पठा का है। यहां की रहने वाली उजयारी रैकवार ने अपने ही पति के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में पीड़ित पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति लक्ष्मण रैकवार उसके साथ आए दिन मारपीट करता है और शराब के लिए पैसे मांगता है। आज भी इसी तरह उसके पति ने शराब के नशे में उससे पैसे मांगे। पैसे न देने पर कलयुगी पति ने उसके साथ सरेराह मारपीट कर डाली। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी पड़ी।