टीकमगढ़/आमिर खान
कोरोना योद्धाओं के साथ मारपीट की घटनाएं जैसे अब आम होती जा रही है। एक बार फिर टीकमगढ़ जिले में पुलिस विभाग के एक कर्मचारी के साथ बंदूक की नोंक पर बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो बड़ा ही भयावह है जिसमें आरोपी दंबंगई से पुलिस को बंधक बनाने से भी नहीं डर रहे। जब एक कोरोना योद्धा अपनी नौकरी कर रहा था, उसी दौरान दबंगों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर डाली और उसे बंधक भी बना लिया। घटना को देख गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पिट रहे ASI को बचाया।
टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ थाना में पदस्थ एएसआई मतीन खान अपने एक साथी के साथ एमपी-यूपी बॉर्डर पर तैनात होकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। इसी दौरान अचानक वहां एक चार पहिया वाहन आया और जब इस वाहन को पुलिस के इस अधिकारी ने रोका तो वाहन मालिक को यह इतना नागवार गुजरा कि उसने उतरकर पहले मतीन खान से गाली-गलौज शुरू कर दी। इतना ही नहीं यह यहां भी नहीं रुके और इन्होंने पुलिस अधिकारी का फोन छीन लिया इसके बाद मतीन के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना का वीडियो वायरल हुआ हैं, जिनमें इन आरोपियों द्वारा मतीन खान के साथ निर्दययी तरीके से मारपीट की जा रही है। मारपीट के बाद पुलिस ASI को आरोपियों ने बंधक भी बना लिया। फिलहाल पुलिस की तत्परता से आरोपियों को गिरफ्तार कर ASI को इनके कब्जे से मुक्त कराया गया है। अब तक बताया जा रहा है कि घटना मुख्य आरोपी कैलाश मोहन के साथ अन्य आरोपी भी हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।