टीकमगढ़।आमिर खान। वैश्विक महामारी के मद्देनजर आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बिना लोगों के बड़े जमावड़े के डिजिटल मीडिया मंचों पर मनाया जा रहा है। योग दिवस के इस मौके पर सभी ने अपने अपने घरों पर ही यह योग दिवस मनाया है। टीकमगढ़ में भाजपा विधायकों के साथ संगठन के पदाधिकारियों ने अपने घरों में योग करके देशवासियों को संदेश दिया।
टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी और उनकी पत्नी लक्ष्मी गिरी ने अपने घर पर ही योग करके इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। साथ भाजपा नेता अभिषेक खरे रानू ने भी अपनी एक वीडियो बनाकर फेसबुक के जरिए लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया है। अभिषेक खरे का मानना है कि रोजाना योग करने से लोग स्वस्थ रहते हैं साथ मन भी प्रसन्न रहता है। उन्होंने बताया कि इस कोरोना महामारी से बचने के लिए भी योग बहुत जरूरी है। योग करने से यह बीमारी दूर भागेगी।