CMO ने मांगा राजस्व निरीक्षक से 24 घंटे के भीतर जवाब, दी एक पक्षीय कार्रवाई की चेतावनी, फर्जी हस्ताक्षर का है मामला

Sanjucta Pandit
Published on -

Tikamgarh News : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। जिसके बाद नगर पालिका में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, नगर पालिका परिषद में राजस्व निरीक्षक द्वारा CMO का फर्जी हस्ताक्षर किया गया था। जब इस बात की जानकारी मिली तो मामले में पूछताछ और जांच पड़ताल की गई। जिसमें पूरा आदेश फर्जी पाया गया। जिसके बाद सीएमओ गीता मांझी ने राजस्व निरीक्षक से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। वहीं, तय सीमा समय में जवाब नहीं देने पर एक पक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। आइए विस्तार से जानते हैं मामला…

कैसे हुआ खुलासा?

दरअसल, मामले का खुलासा तब हुआ जब विजय वाल्मीकि को यह आदेश मिला। जिसके बाद उन्होंने इस बारे में सीएमओ गीता मांझी से पूछा। तब सीएमओ ने इस बात से इंकार कर दिया। तब जाकर पता लगा कि यह आदेश पूरी तरह से फर्जी है। बता दें कि आदेश में कर्मचारी विजय वाल्मीकि को काम के साथ अहमद खान के स्थान पर प्रभारी हवलदार का काम करने का भी निर्देश जारी किया गया था।

जवाब ना देने पर किया जाएगा निलंबित

फिलहाल, राजस्व निरीक्षक दिलीप पाठक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। आदेश का पालन ना करने पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा। साथ ही उस नोटिस में सीएमओ ने यह भी कहा है कि फर्जी हस्ताक्षर बनाना किसी भी दस्तावेज या साक्ष्य को धोखे से बदलना और अनधिकृत तरीके से दूसरे की पहचान या हस्ताक्षर का इस्तेमाल करना होता है। यह कानूनी दृष्टिकोण से गंभीर अपराध माना जाता है और इसमें कठिन दंडात्मक कार्रवाई हो सकती है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News