टीकमगढ़ में कोरोना ब्लास्ट, आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर समेत 17 नए पॉजिटिव

टीकमगढ़।आमिर खान। कोरोना (Corona) से कभी अछूता रहने वाला टीकमगढ़ जिला (Tikamgarh) अब कहीं न कहीं कोरोना से जकड़ता जा रहा है। आज एक साथ 17 पॉजिटिव मरीज निकलने के बाद टीकमगढ़ के लोगों में घवराहट का माहौल देखा गया।

टीकमगढ़ में दिन प्रतिदिन मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। शहर का नरैया मुहल्ले, राजमहल, मोटे का मुहल्ले सहित अब अन्य स्थानों में भी पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होना शुरू हो गई है। बीते दिनों पुलिस अधिकारी इसकी चपेट में आने के बाद आज टीकमगढ़ आबकारी विभाग भी इसकी चपेट में आया है। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

इसके साथ ही अन्य जो पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है वह इस प्रकार मोटे के मुहल्ले में एक ही परिवार के 7 सदस्य पॉजिटिव, कमानी दरवाजा एक ही परिवार के 2 सदस्य पॉजिटिव, नरैया मुहल्ले में 3 मरीज पॉजिटिव, राजमहल के पास 2 पॉजिटिव, वार्ड न 11 में 1 पॉजिटिव, चीफ स्टोर के पीछे 1 पॉजिटिव, पुराना बस स्टैंड 1 पॉजिटिव हैं। अब जिला प्रशासन की टीम इन सभी मरीजों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगालने में लगी है। फिलहाल बढ़ते मरीजों को देखते हुए पहले पूरे जिले में लॉक डाउन लगाया गया था, लेकिन कल इससे निजात दी गई थी। प्रशासन का मानना है कि बाजार बन्द करना इसका उपाय नहीं है, बल्कि लोगों को स्वयं जागरूक होना पड़ेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News