टीकमगढ़, आमिर खान। पृथ्वीपुर में उपचुनाव में मतदान के दाैरान पाेलिंग बूथ में दादागिरी करने पर सरपंच पुत्र सहित अन्य पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मोहनगढ़ थाना पुलिस ने सरपंच पुत्र सहित दो आरोपितों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं मतदान केंद्र के अंदर दादागिरी करने का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र सिंह राठौर ने कई मतदान केंद्रों पर फर्जीवाड़ा किए जाने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। शिकायत के बाद देर रात तक मीटिंगों का सिलसिला चलता रहा। रानीपुरा गांव में शनिवार को मतदान के दिन बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की गई। जहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे, यहां पर एक ही आरक्षक को तैनात किया गया था। इससे यहां पर सरपंच पुत्र सहित अन्य ने मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की। इसका वीडियाे भी वायरल हुआ।
अब गाय- भैंसे भी खाएगी कैंडी और चॉकलेट, और देंगी भरपूर दूध
वीडियो में देखा जा रहा है कि सरपंच पुत्र अंशुल खटीक प्रतिद्धंद्वी राजनीतिक पार्टी के बूथ एजेंट की आइडी छीनते हुए उसे बूथ से बाहर भगा रहे हैं। साथ ही फर्जी मतदान करने की बात कही जा रही है। साथ ही आरक्षक के गले में हाथ डालकर उसे समझाइश देते हुए नजर आए। वीडियो निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक के पास पहुंचने के बाद निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया और तत्काल ही संबंधितों को बुलाया गया। पुलिस थाना में आराेपिताें के खिलाफ एफआइआर कराई गई है। बता दें कि कुछ ऐसे ही हाल मोहनगढ़ भाटा में देखे गए थे, जहां पर पीठासीन अधिकारी ग्यासीराम जाटव सुरक्षा की गुहार लगा रहे थे।