अब गाय- भैंसे भी खाएगी कैंडी और चॉकलेट, और देंगी भरपूर दूध

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट।   पशु चिकित्सा विशेषज्ञों ने एक खास किस्म की कैंडी चॉकलेट तैयार की है जो विशेष तौर पर गाय और भैंस के लिए बेहद उपयोगी होगी। यह चॉकलेट ना केवल खाने में स्वादिष्ट होगी बल्कि इससे तमाम पोषक तत्व भी जानवरों को मिल सकेंगे। जबलपुर स्थित नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में एक खास किस्म की कैंडी तैयार हुई है जिससे “नर्मदा विटामिन लिक” नाम दिया गया है। लेकिन यह चॉकलेट आम इंसानों की चॉकलेट से अलग है क्योंकि इसे खाने से किसी भी तरह का नुकसान नहीं बल्कि फायदा ही फायदा होगा, इसमें आयोडीन, गुड समेत कई आवश्यक चीजों को मिलाया गया है जो जानवरों को खाने में मीठी और स्वादिष्ट लगेगी। जानवर इसे चाट कर खा सकेंगे और एक कैंडी करीब करीब तीन से चार दिन तक चलेगी।

Ratlam news : कुत्तों का आतंक जारी, फिर 4 साल के मासूम पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला

दरअसल वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति सीता प्रसाद तिवारी की माने तो उन्होंने पोषण विभाग को निर्देश दिए थे कि पशुओं के लिए कुछ ऐसा आहार तैयार किया जाए जो पोषक तत्वों से भरपूर हो, जिसके बाद विशेषज्ञों द्वारा यह कैंडी चाकलेट तैयार की गई, कैटल चॉकलेट को जल्द ही मार्केट में उपलब्ध कराया जा सकेगा, विश्वविद्यालय अब जल्द ही इन कैटल चॉकलेट को किसानों तक उपलब्ध कराने शासन को पत्र लिखने जा रहा है और सरकारी मशीनरी के आधार पर ही इसे प्रदेश भर में जल्द उपलब्ध कराया जाएगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur