टीकमगढ़। आमिर खान।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय में शिक्षको कि पूर्ति एवं बिल्डिंग शिफ्टिंग को लेकर पूर्व में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा था लेकिन प्राचार्य द्वारा अभी तक इस मामले को संज्ञान में नही लिया गया और फर्जी वादे कर छात्रहितों का हनन लगातार किया जा रहा है इसीलिए अभावि प ने आज कॉलेज प्रशाशन क़े खिलाफ धरना प्रदर्शन किया !
जिला संयोजक ध्रुव पटसारिया ने बताया कि पी जी कॉलेज टीकमगढ़ जिला केन्द्र का लीडिंग कॉलेज है अगर लीडिंग कॉलेज में ही शिक्षको कि पूर्ति नही हो पा रही है तो फिर जिले क़े दूसरे कॉलेजो कि बात करना ही बेकार है पूरे जिले में शिक्षा व्यवस्था बदहाल पड़ी है लेकिन किसी का ध्यान ही इस ओर आकर्षित नही है , बिल्डिंग शिफ्टिंग का मामला दो साल से लटका है दो साल पहले नई बिल्डिंग कॉलेज प्रशासन को हैंडओबर कर दीं गयी थी लेकिन आज तक बिल्डिंग शिफ्टिंग नही हुई है एवं नगर मंत्री कृष्णकांत वैष्णव ने बताया कि बहुत समय से कॉलेज प्रशासन द्वारा कॉलेज की व्यवस्थाओं पर ध्यान ना देकर सिर्फ अपनी वेतन से मतलब रखते हैं एवं जो कॉलेज में पढ़ाते हैं अतिथि शिक्षक उन्हें नियमित करने को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा यदि कॉलेज प्रशासन ज्ञापन के बाद भी सुविधाओं का ध्यान नहीं देगा तो फिर विद्यार्थियों को कॉलेज प्रशासन के खिलाफ सख्ती बरतनी होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की रहेगी। कॉलेज इकाई मंत्री साक्षी सिद्धू ने बताया ने जिस प्रकार महाविद्यालय में व्याप्त समस्याएं है उन्हीं समस्याएं में से एक समस्या गर्ल्स कॉमन रूम कि है जो कि प्राचार्य द्वारा बंद करवा दिया गया है एक तरफ बात होती है छात्राओं कि सुरक्षा कि लेकिन छात्राओं क़े प्रति प्राचार्य का ये करना कहा तक सही है कि गर्ल्स कॉमन रूम बंद करना पड़ा ना ही महाविद्यालय में नियमित रूप से कक्षाएं लगती है !
धरना क़े बाद प्राचार्य द्वारा लिखित में दिया गया है कि छात्रों द्वारा जो भी मांगे रखी गयी है उन मांगो को तत्काल संज्ञान में लिया जाऐगा और तत्काल कार्यवाही कि जाएगी प्राचार्य द्वारा इतना लिखित में दिए जाने क़े बाद अभाविप द्वारा धरना समाप्त कि गयी और अल्टीमेटम दीं गयी अगर फिर भी कोई कार्यवाही नजर नही आती तो विद्यार्थी परिषद अब भूख हड़ताल पर बैठेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी इस मौके पर प्रांत SFD प्रमुख संकल्प जैन ,भाग संयोजक अजय सिंह गौर , नगर मंत्री के.के वैष्णव नगर सह मंत्री आशय वर्मा ,प्रिंस द्विवेदी, नीलेश पडेले, इकाई अध्यक्ष केतन अग्रवाल , स्वीटी अर्जरीया, जसविंदर शिद्दू , रंजना कश्यप, यशस्वी सक्सेना, पीयूष शर्मा,कमल यादव,अनिमेष गौतम, यश मिश्रा, हार्दिक जैन, विजय तम्र्कार, मुखर जैन, आफरीन, सपना रैकवार, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे !