Thu, Dec 25, 2025

टीकमगढ़ का मान बढ़ाने वाली बेटियों का सम्मान, करना चाहती हैं समाजसेवा

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
टीकमगढ़ का मान बढ़ाने वाली बेटियों का सम्मान, करना चाहती हैं समाजसेवा

टीकमगढ़, आमिर खान। पिछले दिनों राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित किया गया जिसमें टीकमगढ़ की बेटियों ने चयनित होकर शहर का गौरव बढ़ाया है। इस अवसर पर Lokseva Academy SR institute of computer science दिप्पू राजा मार्केट में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 में चयनित छात्रा मोनिका जैन ने बताया कि संस्था के डायरेक्टर शैलेश जैन सर द्वारा उन्हें निरंतर प्रोत्साहित किया गया एवं कभी भी हार न मानने की बात कही गई। मोनिका जैन ने बताया कि वह पहले भी मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार दे चुकी हैं उस समय भी संस्था के डायरेक्टर शैलेश जैन द्वारा बहुत अच्छा मार्गदर्शन दिया गया था। उन्होने कहा कि वो सिविस सर्विस में जाकर समाज और देश की सेवा करना चाहती हैं।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सिद्धार्थ बुखारिया, नितिन जैन ,कुलदीप रावत सहित चयनित विद्यार्थी मोनिका जैन, शालिनी ताम्रकार, आस्था जैन, राजुल जैन, सचिन जैन, स्वेक्षा जैन, दीप्ति जैन और संस्था के शिक्षक एवं अध्ययनरत कई विद्यार्थी उपस्थित रहे।