खदानें चालू किए बिना फर्जी गेट पास काटकर अवैध वसूली शुरू

टीकमगढ़।आमिर खान।
रेत के वाहनों से अवैध वसूली का खेल टीकमगढ़ जिले में शुरू हो गया है। अभी तक रेत की खदाने शुरू नहीं हुई हैं और फर्जी गेट पास काटकर रेत वाहनों से अज्ञात लोगों ने शुरू कर दी है। फिलहाल इस मामले में अब तक खनिज विभाग किसी भी प्रकार का कोई जबाव देने को तैयार नहीं है। मामले की जानकारी पुलिस कप्तान तक भी पहुंची कि यह अज्ञात लोग कौन हैं। उन्होंने अपने स्तर से जांच कराने के निर्देश भी दिए हैं।

मामला टीकमगढ़ शहर का है आज सुबह से ही कुछ अज्ञात स्कार्पियो वाहनों ने शहर में प्रवेश किया, जिन पर उत्तरप्रदेश के नम्बर अंकित थे। इसके बाद इन वाहनों में बैठे अज्ञात लोगों ने शहर में निकल रहे रेत के वाहनों को रोका और उनसे अवैध वसूली की। इसके साथ ही पैसे लेने के बाद इन्होंने रेत वाहन चालकों को गेट पास भी जारी किए है। फिलहाल पूरे मामले में खनिज अधिकारी प्रशांत तिवारी भी अनभिज्ञ बने हुए हैं। खनिज अधिकारी प्रशांत तिवारी का कहना है कि खदाने अभी शुरू नहीं हुई हैं, लेकिन गेट पास किसने जारी किए हैं। इसकी जानकारी कराते हैं। वहीं इन अज्ञात वाहनों के शहर में प्रवेश करने के बाद तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही है। मामले की शिकायत पुलिस कप्तान अनुराग के पास भी पहुंची है, जिन्होंने इस संबंध में जांच कराने की बात कही।

इनका कहना है
इस मामले की जानकारी आपके द्वारा दी गई है, मैं इसकी जांच करवाऊंगी, इसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।
हर्षिका सिंह, कलेक्टर, टीकमगढ़


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News