टीकमगढ़।आमिर खान। CAA के विरोध में भारत बन्द के आह्वान को देखते हुए टीकमगढ़ में भी इसका असर देखने को मिला। टीकमगढ़ शहर की फल, सब्जी मंडी भी बंद रखी गई।
शहर की थोक सब्जी मंडी बन्द रहने से शहर में सब्जी और फल सप्लाई नहीं हो पाई, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। फल सब्जी विक्रेताओं ने थोक मंडी को बंद रखके वहां जमकर नारेबाजी की। इसके साथ आजादी के नारे भी लगाए। इस थोक मंडी के बंद होने से सब्जी व व्यापार में बड़ा नुकसान हुआ। इसी प्रकार भारत बन्द की सूचना मिलते ही शहर में पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया ने भी पुलिस को अलर्ट कर दिया। शहर के हर एक चौराहे पर पुलिस के जवानों को भी मुस्तैद किया गया, जिससे किसी भी प्रकार से कोई हालात खराब न हों। भारत बंद का असर बाजार पर तो नहीं दिखा, लेकिन जिले की सबसे बड़ी सब्जी मंडी पूर्णतः बन्द रही। बंद के दौरान हबीब राईन, मूसा राईन, कादिर, गुलफाम राईन, शमशाद राईन, इरशाद राईन, इकबाल खान, मुन्ना राईन, नाथूराम इत्यादि सब्जी फल विक्रेता मौजूद रहे।
BHARAT BAND: टीकमगढ़ में भी दिखा असर, फल-सब्जी मंडी रही बंद
Written by:न्यूज डेस्क, Mp Breaking News
Published:
Last Updated:





