Fri, Dec 26, 2025

सपा को बड़ा झटका, भाजपा का दामन थामेंगे शिशुपाल

Written by:Mp Breaking News
Published:
सपा को बड़ा झटका, भाजपा का दामन थामेंगे शिशुपाल

टीकमगढ़। आमिर खान।

लोकसभा चुनाव से पहले लगातार राष्ट्रीय पार्टियों के नेताओं की दल बदलने की खबरें सामने आ रही हैं। कुछ दिन पहले टीकमगढ़ लोकसभा सीट के आरडी प्रजापति ने भाजपा को छोड़ सपा का दामन थामा था और स्वंय लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनकर उभरे थे। एक दिन बाद भाजपा ने भी सपा को पटकनी देने की तैयारी से अब समाजवादी पार्टी के नेता शिशुपाल यादव पर डोरे डालकर शिशुपाल सिंह को अपने साथ मिलाने की तैयारी की, जिससे भाजपा की कमी पूरी हो सके। अंततः भाजपा इसमें सफल साबित हुई और आज दोपहर पूर्व सीएम शिवराज सिंह के रोड़ शो के दौरान शिशुपाल यादव 1000 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का दामन थामेंगे। इस खबर के बाद ही सपा में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है। क्योंकि शिशुपाल टीकमगढ़ जिले के एक बड़े जनाधारवाले क़द्दावर नेता हैं। अब आगे देखना यह होगा कि आखिर लोकसभा चुनाव में दल-बदलने की परंपरा का क्या प्रभाव पड़ता है।