कंगना के समर्थन में एमपी की पूर्व सीएम, उद्धव ठाकरे के लिए कही बड़ी बात

टीकमगढ़।आमिर खान। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) के खिलाफ मुंबई (Mumbai) में महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी (BMC) की कार्रवाई के बाद देश भर में गुस्सा देखने को मिल रहा है| राजनीतिक हस्तियां अपनी प्रतिक्रिया दे रही है| कंगना पर की गई कार्रवाई उद्धव सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है। बॉलीवुड कलाकार कंगना के समर्थन में मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) भी उतर आई हैं। उन्होंने कंगना के खिलाफ हुई कार्रवाई का विरोध किया। साथ ही उन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार को घेरते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे ने खुद की गरिमा के साथ सरकार की गरिमा और बीएमसी की गरिमा को गिराने का काम किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती आज अपने घर टीकमगढ़ पहुंची जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया के सामने कंगना के खिलाफ की गई कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी। सुश्री उमा भारती ने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार ने सरकार के साथ BMC की गरिमा को गिराने का काम किया है। कलाकार कंगना के खिलाफ की गई कार्रवाई गलत है। यह कार्यवाही बीएमसी ने राजनैतिक इशारे पर की है।

उन्होंने कहा कि अगर कंगना का घर बीएमसी की सूची में था तो यह पहले ही गिरा दिया जाना चाहिए था | लेकिन कंगना के खिलाफ राजनैतिक इशारे पर कार्रवाई की गई है जो नहीं की जानी चाहिए थी। यह कार्रवाई सिर्फ कंगना के मनोबल को गिराने के लिए की गई। ऐसी घटनाओं से मनोबल गिरता नहीं बल्कि सत्ता का सम्मान गिरता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News